गोंदिया : प्रतिवर्ष बजरंग दल विदर्भ प्रांत की ओर से सात दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष गोंदिया से 26 मई को बजरंग दल के 40 कार्यकर्ता चंद्रपुर के लिए रवाना हुए. सेवा, संस्कार, सुरक्षा इसी उद्देश्य के साथ वर्ग में कार्यकर्ताओं को दंड, तलवार, नियुद्ध का प्रशिक्षण दिया जाएगा, साथ में देव, देश, धर्म व राष्ट्रहित पर संस्कार दिया जाएगा. कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए बजरंग दल विदर्भ प्रांत संयोजक नवीन जैन, विहिप के भंडारा विभाग मंत्री रमन सिंघल, मुकेश उपराडे, सचिन चौरसिया, सुभाष पटले, अंकित कुलकर्णी, हरीश अग्रवाल, प्रदीप बिसेन, हार्दिक जीवानी, भोलाराम कोकाटे, विजय भोयर, भूपेंद्र श्रीवास आदि उपस्थित थे.

