Home Uncategorized गोंदिया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को राहत पहुंचाने हेतु निशुल्क अमूल छाछ...

गोंदिया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को राहत पहुंचाने हेतु निशुल्क अमूल छाछ का

30
0

वितरण

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल की ओर से यात्रियों की सेवा में एक और कदम
दिनांक 12 मई 2025 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल के गोंदिया रेलवे स्टेशन पर
यात्रियों की सुविधा और गर्मी से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से एक प्रशंसनीय जनकल्याणकारी पहल
की गई। इस पहल के अंतर्गत, गोंदिया स्टेशन पर गोंदिया कैटरिंग यूनिट के सहयोग से दक्षिण पूर्व
मध्य रेलवे नागपुर मंडल द्वारा यात्रियों को निशुल्क अमूल छाछ का वितरण किया गया।
गर्मी के तीव्र प्रकोप को देखते हुए इस पहल ने न केवल यात्रियों को ताजगी और राहत दी,
बल्कि उनके सफर को भी अधिक सहज और सुखद बनाया। इस कार्यक्रम से गोंदिया से गुजरने वाली
कई ट्रेनों के यात्रियों ने लाभ उठाया और इस मानवसेवा को सराहा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री दिलीप सिंह ने कहा, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल
यात्रियों की सुविधा और संतुष्टि को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। छोटे किंतु प्रभावशाली प्रयास रेलवे के
प्रति यात्रियों के विश्वास को और प्रगाढ़ बनाते हैं तथा उनके यात्रा अनुभव को और भी सुखद बनाते हैं।