Home Uncategorized तीन दिन में श्रीनगर के 7 बोरवेल दुरुस्त

तीन दिन में श्रीनगर के 7 बोरवेल दुरुस्त

215
0

गोंदिया : शहर के श्रीनगर वार्ड के कुछ बोरवेल नादुरुस्त होने से पानी की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा था. इस समस्या की जानकारी पूर्व नगरसेविका निर्मला मिश्रा को प्राप्त होते ही उन्होंने नगर परिषद कर्मचारियों की मदत से वार्ड की नादुरुस्त बोरवेलों में नये पाईप डालकर दुरुस्त किये गये. पिछले 3 दिनों में श्रीनगर वार्ड के 7 ख़राब बोरवेल दुरुस्त किये गये. ग्रीष्मकाल के दिनों में नागरिकों को पानी की आवश्यकता अधिक होती है. किंतु बोरवेल ख़राब होने की वजह से नागरिकों को पानी की समस्या का सामना करना पडता है. इसी प्रकार पिछले कुछ दिनों से सूर्यदेव ज्यादा ही आग उगलते दिख रहे हैं. गर्मी एवं उमस से नागरिकों का जीना दुर्भर हो रहा है. घर में रखे कूलर, पंखे भी घर ठंडा नहीं कर पा रहे हैं. आज भी अनेक घरों में बोरवेल नहीं होने की वजह से नगर परिषद द्वारा खोदे गये बोरवेल से ही महिला एवं पुरुष अपने अनेक काम करते है. इन दिनों केवल पानी ही नागरिकों का सहारा है. श्रीनगर वार्ड के कई बोरवेल पिछले अनेक महीनों से नादुरुस्त थे. जिसकी वजह से बोरवेल परिसर के नागरिकों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा था. इसकी जानकारी पूर्व नगरसेविका निर्मला मिश्रा को प्राप्त होते ही उन्होंने नादुरुस्त बोरवेल के स्ट्रक्चर सहित नये पाइप लगवाकर दुरुस्त किये गये. विक्रांत मिश्रा ने स्वयं उपस्थित रहकर इन बोरवेलों की दुरुस्ती करवाई गई. जिसके चलते पिछले 3 दिनों में वार्ड के 7 बोरवेल दुरुस्त किये गये. वार्ड के बोरवेल दुरुस्त होने से पानी की समस्या से निजाद मिलने पर परिसर के नागरिकों ने निर्मला मिश्रा का आभार माना.