गोंदिया : तहसील के दासगांव निवासी नितेश नरेश बिसेन (उम्र 27) की बुधवार, 26 जून की दोपहर करंट लगने से मौत हो गई. करंट लगने के कारण नितेश बिजली के खंभे से नीचे गिर गया. उसे गंभीर हालत में गोंदिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गोंदिया तहसील के दासगांव में नितेश बिसेन के घर में चार दिन से शॉट सर्किट के कारण बिजली की आपूर्ति बंद थी. इसलिए बिसेन के परिवार ने मामले की शिकायत बिजली वितरण कंपनी से की थी. बुधवार को लाइनमैन संतोष तरोने गांव के ही युवक नितेश बिसेन (27) को काम के लिए बिजली के खंभे पर चढ़ा दिया. इसी दौरान करंट लगने से नितेश बिसेन की मौत हो गई. घटना के बाद मृत युवक के परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया. इसकी जानकारी पुलिस विभाग को दिए जाने पर रावणवाड़ी थाने में लाइनमैन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया और जांच की जा रही है.

