Home Uncategorized मनसे पर्यवेक्षक आनंद एम्बडवार व अरविंद गावंडे 2 दिवसीय जिले के दौरे...

मनसे पर्यवेक्षक आनंद एम्बडवार व अरविंद गावंडे 2 दिवसीय जिले के दौरे पर

58
0

गोंदिया : आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से संपूर्ण महाराष्ट्र राज्य में मनसे पक्ष अध्यक्ष राज ठाकरे द्वारा 225 से 250 सीट लड़ने की घोषणा के बाद मनसे कार्यकर्ता पूरी ताकत से विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग गए हैं. जिसमें गोंदिया जिले में भी चार विधानसभा लड़ने की तैयारी मनसे जिला कार्यकारिणी की ओर से भी गोंदिया जिले की चारो विधानसभा सीट लड़ने की दिखाई गई है. जिसको देखते हुए राज ठाकरे के आदेश पर गोंदिया जिले में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उपयुक्त स्थिति का जायजा लेने हेतु मुंबई से मनसे पर्यवेक्षक आनंद एम्बडवार व अरविंद गावंडे का आगमन रविवार को गोंदिया में होगा. जिसके अंतर्गत अर्जुनी मोरगाँव विधानसभा पदाधिकारी व कार्यकर्ता बैठक का आयोजन रविवार को 2 बजे किया गया है. सोमवार को 11 बजे गोंदिया विधानसभा पदाधिकारियों की बैठक गोंदिया, आमगांव, देवरी दोपहर 1 बजे रेस्ट हाउस गोंदिया में रखी गई है. गोरेगांव तिरोडा विधानसभा के बैठक 12 बजे तिरोडा आदिवासी सभाग्रह में आयोजित की गई है. जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए गोंदिया जिले की चारों विधानसभा निहाय पदाधिकारी बैठक में स्थिति के बारे में जानकारी ली जाएगी. विधानसभा निहाय बैठक में ज्यादा से ज्यादा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से उपस्थित रहने का आवाहन मनसे जिला संघटक रितेश गर्ग, जिला अध्यक्ष मनीष चौरागडे, जिला अध्यक्ष हेमंत लिल्हारे, जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा ने की है.