आतिशबाजी, ढोल-तासों से स्वागत : भाजपा कार्यकर्ताओं ने फुलचुर से कुड़वा तक निकाली विजय रैली, विशाल लॉन में हुआ सत्कार
गोंदिया : महाराष्ट्र राज्य के संपन्न हुए विधान परिषद के चुनाव में जीत दर्ज कर प्रथम बार को गोंदिया आये डॉ. परिणय फुके का गोंदिया की जनता ने दिल खोलकर गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्हें बधाई देने वालो का जनसैलाब उमड़ पड़ा. भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने लाडले नेता के प्रथम नगरागमन पर फुलचुर नाके में आतिशबाजी, ढोल-तासों और भगवा लहराकर विधायक फुके का वंदन-अभिनंदन किया. वही फुलचुर से कुड़वा तक विशाल विजय रैली निकालकर अपने नेता को चौराहे-चौराहे पर पुष्प की बौछार कर बधाई दी गई. शहर के प्रत्येक मार्ग पर, बाजार क्षेत्र में हर व्यक्ति ने विधायक फुके को पुष्प माला पहनाकर बधाई दी. जगह-जगह पटाखे फोड़े गए और पूरे शहर में भ्रमण कर कुड़वा स्थित विशाल लॉन में भव्य सत्कार समारोह आयोजित किया गया. कुड़वा स्थित विशाल लॉन में भाजपा के सभी पदाधिकारियों ने डॉ. परिणय फुके का जोरदार स्वागत किया. सड़क अर्जुनी, अर्जुनी मोरगाव, आमगांव, देवरी, गोरेगाँव, तिरोडा तहसील के कार्यकर्ताओं ने भी उपस्थिति दर्ज कराकर विधायक डॉ. फुके का स्वागत किया. इस विजय उत्सव कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष येसुलाल उपराडे, पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले, जिप अध्यक्ष पंकज रहांगडाले, संगठन मंत्री वीरेन्द्र (बालाभाऊ) अंजनकर, पूर्व विधायक हेमंत पटले, संजय पुराम, भेरसिंग नागपुरे, नेतराम कटरे, सुनील केलनका, अशोक इंगले, विजय शिवनकर, रचनाताई गहाने, दिनेश दादरीवाल, सविताताई पुराम, संजय टेंभरे, संजीव कुलकर्णी, जयंत शुक्ला, तुमेश्वरी बघेले, धनलाल ठाकरे, अमित झा, माधुरी रहांगडाले, ओम कटरे, संतोष चौहान, डॉ. प्रशांत कटरे, नरेंद्र तुरकर, गजेन्द्र फुंडे, कुणाल बिसेन, भावनाताई कदम, नंदुभाऊ बिसेन, शंभुशरणसिंह ठाकुर, लायकराम भेंडारकर एवं सभी भाजपा जिला, शहर, तालुका आघाडी मोर्चे के पदाधिकारी, कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. विधायक फुके ने इस सत्कार समारोह में गोंदिया की जनता से और भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ से मिलें प्रेम, सहयोग हेतु सभी का आभार व्यक्त किया.
गोंदिया-भंडारा में सभी विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करने का संकल्प..
विधायक फुके ने कहा, ये हमारी ऊर्जा है. इस ऊर्जा को हमें आगे भी कायम रखना है. आज हमने जो प्रेम गोंदिया के लोगो में देखा, उससे प्रतीत होता है कि गोंदिया जिले में भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता ऊर्जावान है. हमें संकल्पित होकर आगामी विधानसभा चुनाव में जीतोड़ प्रयास कर सभी सीटों पर जीत दर्ज करना है. कुछ लोग जनता को गुमराह कर अपने झूठ के मंसूबो में कामयाब तो हो गए है पर अब हमें उनके इन मंसूबों को खत्म करने का वक्त आ गया है.

