Home Uncategorized चार आरोपी तीन माह के लिए तड़ीपार

चार आरोपी तीन माह के लिए तड़ीपार

293
0

गोंदिया : आपराधिक प्रवृत्ति के कारण आम लोगों के मन में भय और दहशत का माहौल पैदा हो गया है. गोंदिया शहर व ग्रामीण में कानून, व्यवस्था और शांति बनाए रखने और आम जनता को भयमुक्त जीवन जीने में सक्षम बनाने के लिए, शहर व ग्रामीण थाने के पुलिस निरीक्षक ने चारों आरोपियों को गोंदिया, भंडारा व बालाघाट जिले से तड़ीपार करने के लिए धारा 56 के तहत उपविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय में प्रस्ताव प्रस्तुत किया था. प्रस्ताव के तहत उपविभागीय दंडाधिकारी पर्वणी पाटिल ने प्रस्ताव की जांच कर चारों आरोपियों को तीन माह के लिए तड़ीपार कर दिया है.दसखोली मरघट रोड़ गोंदिया निवासी अमित उर्फ गुलशन महेंद्रसिंह चिंडाले (वय 26), सुमित महेंद्रसिंह चिंदाले (वय 28), सुंदरनगर निवासी शुभम उर्फ हग्नु उर्फ मास जनूजी चौधरी (वय 20) व इर्री निवासी किसन रमेश दमाहे (वय 40) को गोंदिया, भंडारा और बालाघाट जिले से तीन महीने के लिए तड़ीपार किया गया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा, उपविभागीय पुलिस अधिकारी रोहिणी बानकर, शहर थाने के पुलिस निरीक्षक किशोर पर्वते, दिनेश लबड़े, पुलिस उपनिरीक्षक वनिता सायकर, प्रकाश गायधने, दुर्गेश तिवारी, दिनेश बिसेन, हवलदार निशिकांत लोंदासे ने की है. शहर थाने में आरोपी अमित उर्फ गुलशन महेंद्रसिंह चिंडाले के खिलाफ जबरन चोरी, सामूहिक बलात्कार, सेंधमारी, हत्या का प्रयास, चोरी, डकैती की तैयारी, लोक सेवक पर हमला, जानबूझकर चोट पहुंचाना, अवैध हथियार रखना, डकैती, अपहरण का मामला, चोट पहुंचाना, डराना-धमकाना, छेड़छाड़ जैसे 12 गंभीर अपराध दर्ज हैं. आरोपी सुमित महेंद्रसिंह चिंड़ाले के खिलाफ चोरी, सेंधमारी, डकैती, मारपीट, नुकसान करना, धमकी देने जैसे 6 मामले दर्ज है. आरोपी शुभम उर्फ हग्नु उर्फ मास जनुजी चौधरी के खिलाफ डकैती, चोरी, चोट पहुंचाना, नुकसान पहुंचाना और आग लगाना, धमकी देना, हत्या, अवैध हथियार रखना, हत्या का प्रयास जैसे पांच गंभीर अपराध दर्ज हैं. आरोपी किसान रमेश दमाहे के खिलाफ ग्रामीण थाने में हत्या का प्रयास, अवैध जुआ, शराब बेचना, लड़ाई-झगड़ा, मारपीट, बलपूर्वक गंभीर चोट पहुंचाना, धमकी देना जैसे 9 गंभीर अपराध दर्ज हैं.