रेलवे सुरक्षा बल, मंडल टास्क टीम की कार्रवाई
गोंदिया : स्थानीय रेलवे स्टेशन में सोए हुए यात्रियों के बैग एवं प्रवासी के जेब से पर्स चोरी कर भाग रहे शातिर पाकिटमार को रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने रंगेहात पकड़ा. यह कार्रवाई आज, 15 मई को गोंदिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1 में रेलवे सुरक्षा बल, मंडल टास्क टीम द्वारा की गई. आरोपी का नाम राजनांदगांव निवासी मुकेश कोसरे (30 वर्ष) है. दीपचंद्र आर्य, मंडल सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे यात्री सुरक्षा अभियान के तहत 15 मई को रेलवे स्टेेशन में गुप्त निगरानी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ती को सोए हुए यात्रियो के बैग और जेबों को टेटोलते हुए देखा गया. उस पर नजर बनाए रखने के दौरान हाथ में रखे ब्राउन रंग के पर्स से रुपए निकालकर पर्स को फेक कर भागते हुए मौके उपस्थित रेलवे सुरक्षा बल के जवानों की टीम ने घेरकर पकडा. आरोपी ने अपना नाम मुकेश कोसरे राजनांदगांव निवासी बताया तथा गहनता से पुछने पर रेल स्टेशन गोंदिया PF No 01 से बेंच पर सो रहे यात्री का सामान चुराना स्वीकार किया. पर्स की जांच व तलाशी में यात्री का आधार कार्ड, पैन कार्ड, ATM, वोटर आईडी एवं नगदी 1 हजार 190 रूपए बरामद किया गया. फिर्यादी रवि श्रीकृष्ण विश्ववकर्मा व जीआरपी गोंदिया से समन्वय करने पर अपराध क्रमांक 103/24 धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया. आरोपी मुकेश कोसरे को मय जप्त बरामद संपत्ती के साथ शासकीय रेल पुलिस, गोंदिया को सुपूर्द किया. GRP/गोंदिया द्वारा आरोपी को पूर्व में दर्ज अपराध में संलिप्त कर जांच में लिया गया. यह कार्रवाई उपनिरीक्षक विनेक मेश्राम, प्रधान आरक्षक एच. आर. लाडे, आरक्षक प्रीतम द्वारा की गई.
