Home Uncategorized सागौन की तस्करी करनेवाले चार अरेस्ट

सागौन की तस्करी करनेवाले चार अरेस्ट

56
0

सडक अर्जुनी, (गोंदिया) : वन परिक्षेत्र कार्यालय सड़क अर्जुनी अंतर्गत सहवन क्षेत्र कार्यालय शेंडा, रेंगेपार के एक कंपार्टमेंट से दो सागौन के पेड़ों की तस्करी कर रहे चार आरोपियों को वन विभाग के कर्मचारियों ने गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शेंडा सहवन क्षेत्र कार्यालय अंतर्गत सहाकेपार कक्ष क्र.701 में एक सागौन का पेड़, जबकि रेंगेपार सहवन क्षेत्र के दल्ली कक्ष क्र. 183 रिजर्व फॉरेस्ट से दो सागौन पेड़ों की तस्करी की जा रही थी. वन विभाग के कर्मचारियों ने छापा मारकर नरेटीटोला, पुतली निवासी आरोपी प्रकाश धनलाल खंडाते (37), वाहन चालक कैलास जोशीराम आचले (28), चुन्नीलाल गंगाराम खंडाते (47), अशोक गनु टेकाम (38) को सागौन की तस्करी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया. आरोपियों के पास से 1 लाख 6 हजार 963 रु. कीमत की सागौन, तस्करी में इस्तेमाल किया गया वाहन क्र. एमएच 35-एजे 3296 ऐसा कुल 8 लाख 52 हजार रु. कीमत का माल जब्त किया गया. आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. वन विभाग के अधिकारियों ने इस मामले में आरोपियों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है. यह कार्रवाई अर्जुनी के वनपरिक्षेत्र अधिकारी मिथुन तरोणे, जांभली के क्षेत्र सहायक यु.पी. गोटाफोडे, रेंगेपार के क्षेत्र सहायक एस.ए. घुगे, वनरक्षक डी.डी. माहुरे, टी.पी. चव्हाण, पी.वी. कांबले, टी.एम. बेलकर, पी.एम. पटले, आर.जे. उइके, एम.एफ. सैयद, टी.आर. भेलावे, पी.वी. कान्हेकर, मेंढे, भरत बहेकार, समिर बंसोड, विपुल शहारे, किशोर बडवाईक ने की है.