Home Uncategorized पिता ने की पुत्र की हत्या; देवरी तहसील के मुल्ला की घटना

पिता ने की पुत्र की हत्या; देवरी तहसील के मुल्ला की घटना

129
0

गोंदिया : देवरी तहसील के मुल्ला निवासी नारायण मुनेश्वर (उम्र 55) ने अपने ही पुत्र की लाठी से पिटकर हत्या कर दी. यह घटना 18 अगस्त की सुबह सामने आई. इस घटना से गांव में हडकंप मच गया. मृतक का नाम ग्राम मुल्ला निवासी हंसराज नारायण मुनेश्वर (उम्र 32) बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार देवरी तहसील के ग्राम मुल्ला निवासी मृतक हंसराज नारायण मुनेश्वर (32) शादीशुदा था और उसे एक लड़का है. उसने 17 अगस्त को अपनी पत्नी को मायके सालई गांव भेज दिया. इसके बाद मृतक शराब का आदी होने से वह शराब पीकर अपने गांव मुल्ला पहुंचा. घर पहुंचते ही उसने अपने माता-पिता से विवाद किया. विवाद इस हद तक बढ गया कि विवाद मारपीट में तब्दील हो गया. इसी बीच पिता ने लड़के के सिर पर लाठी से हमला किया. जिसमें हंसराज की मौके पर ही मौत हो गई. जिससे गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी देवरी थाने को दी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. देवरी पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. जांच उपविभागीय पुलिस अधिकारी विवेक पाटिल, पुलिस निरीक्षक प्रविण डांगे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक मुकुंद जाधव कर रहे हैं.