Home Uncategorized हजारों लाडली बहनें डीसीएम देवेन्द्र फडणवीस से जुड़ी सीधे संवाद से, ‘कहा-...

हजारों लाडली बहनें डीसीएम देवेन्द्र फडणवीस से जुड़ी सीधे संवाद से, ‘कहा- धन्यवाद देवाभाऊ’

43
0

लाडली बहन योजना से महाविकास आघाडी के नेताओं में घबराहट निर्माण हो रही- डॉ. परिणिता फुके

गोंदिया : भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आयोजित उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधे संवाद कार्यक्रम में हजारों महिलाओं अर्थात लाडलीबहनों ने गोंदिया के पोवार बोर्डिंग सभागृह में जुड़कर उपमुख्यमंत्री से सीधा संवाद साधा. शाम 5 बजे शुरू हुए सीधे संवाद कार्यक्रम हेतु लाडली बहनें दो घंटे पूर्व से जुड़ी रही. उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस मुंबई के अंधेरी पूर्व स्थित मनपा मैदान से पूरे राज्य की बहनों से सीधे जुड़े हुए थे. उन्होंने प्रत्येक जिले की बहनों से संवाद साधकर उनका धन्यवाद माना. राज्य की महायुती सरकार ने लाडली बहना योजना का श्रीगणेश करते हुए पात्र महिलाओं के खाते में प्रतिमाह 1500 रुपये भेजना प्रारंभ कर दिया. इसमें पहले दो माह की क़िस्त 3 हजार रुपये बैंक खातों में जमा हो गई है. जिसके लिए लाडली बहनों ने हजारों की संख्या में इकट्ठा होकर उनका धन्यवाद माना. बहन ने डीसीएम देवेन्द्र फडणवीस से सवांद साधकर कहा- धन्यवाद देवाभाऊ! कल ही 3 हजार रुपये बैंक खाते में प्राप्त हुए. मैं एक साधारण महिला हूँ. आपने बहनों के बारे में सोचा, उन्हें आर्थिक आधार दिया इसके लिए हम आपका हॄदय से आभार व्यक्त करते है. आप राज्य को खूब विकसित करो, सबका साथ, सबका विकास हो, राज्य में आपकी पुनः सरकार स्थापित हो इसकी हमसब बहनों की ओर से शुभकामनाएं एवं धन्यवाद. कार्यक्रम में उपस्थित हुई डॉ. परिणीता फुके ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा, महायुति सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रुप से स्वावलंबी बनाने कि दिशा में लाडली बहना योजना न केवल घोषित की बल्कि इसके लिए बजट में प्रावधान कर इसे तत्काल लागू करने का कार्य किया. समाज के प्रत्येक घटक के लिए महायुती सरकार ने कल्याणकारी योजनाएं लाई है. तेजी से उनका क्रियान्वयन हो रहा है.श्रीमती फुके ने कहा, राज्य में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, अजित पवार के नेतृत्व में महिलाओं को आर्थिक आधार देने सरकार महत्वाकांक्षी योजनाओं के तहत कार्य कर रही है. परंतु इन योजनाओं से महाविकास आघाडी के नेताओं में घबराहट हो रही है. वे इसे विफल करने का कुप्रचार कर रहे है, साजिशें रच रहे है. महिलाओं के विरुद्ध खड़े होने वाले ऐसे लोगो को अब आइना दिखाने का वक्त आ गया है. कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष येशुलाल उपराडे, संगठन मंत्री वीरेन्द्र (बालाभाऊ) अंजनकर, डॉ. परिणिता परिणय फुके, विधायक विजय रहांगडाले, पूर्व विधायक हेमंत पटले, जिप अध्यक्ष पंकज रहांगडाले, महिला मोर्चा से रचना गहाने, जिप सभापति सविता पुराम, भावना कदम, माधुरी रहांगडाले, तुमेश्वरी बघेले, सुनील केलनका, धनलाल ठाकरे, गजेन्द्र फुंडे, डॉ. प्रशांत कटरे, शंभुशरण सिंह ठाकुर, अमित झा, धर्मिष्ठा सेंगर, जयंत शुक्ला, संजीव कुलकर्णी, पुजा तिवारी, सहित सभी विभागों के प्रमुख पदाधिकारी, महिला मोर्चा पदाधिकारी व हजारों की संख्या में लाडली बहनों ने उपस्थिति दर्ज कराई.