शास्त्री वार्ड के जितेश चौक की घटना
गोंदिया : किसी बात को लेकर विवाद हो जाने पर दोस्त द्वारा दोस्त की हत्या करने की घटना 23 मई की रात करीब 11.30 बजे शहर के छोटा गोंदिया क्षेत्र के शास्त्री वार्ड के जितेश चौक पर घटित हुई. मृत युवक का नाम शास्त्री वार्ड निवासी राहुल दिलीप बिसेन (22) है, जबकि आरोपी का नाम प्रतीक उर्फ सोनू राजेंद्र भोयर (23) जितेश चौक, गोंदिया निवासी है. 23 मई की रात करीब 11.30 बजे गोंदिया शहर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले गोंदिया के छोटा गोंदिया स्थित जितेश चौक में आरोपी प्रतीक और मृतक राहुल के बीच किसी कारण से बहस हो गई. इसी विवाद में आरोपी प्रतीक ने राहुल के पेट, सीने और शरीर के अन्य स्थानों पर धारदार चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद वह मौके से भाग गया. घटना के संबंध में मृतक के पिता दिलीप जीवनलाल बिसेन (45) शास्त्री वार्ड गोंदिया निवासी की शिकायत पर आरोपी प्रतीक भोयर के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है. घटना की जानकारी मिलते ही सहायक पुलिस निरीक्षक सोमनाथ कदम, पुलिस उपनिरीक्षक मंगेश वानखेड़े, उपविभागीय पुलिस अधिकारी रोहिणी बनकर मौके पर पहुंचे और पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम हेतू भेजा गया.

