Home Uncategorized चाकू-बंदूक दिखाकर लूटपाट करनेवाले चारो गिरफ्तार

चाकू-बंदूक दिखाकर लूटपाट करनेवाले चारो गिरफ्तार

122
0

गोंदिया : सड़क से जा रहे लोगों को सुनसान क्षेत्र में ओवरटेक कर उन्हें चाकू, बंदूक दिखाकर लूटपाट करने वाले 4 लुटेरों को पकड़ने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. आरोपियों के नाम लाखांदुर निवासी विक्की रामकृष्ण लाडे (18), येरंडी/देवी निवासी मनिष जयगोपाल दोनोडे (19), बारवा, लाखांदुर निवासी समीर रमेश मेश्राम (19) व खोलमारा, लाखांदुर निवासी मंथन गौतम टेंभुर्णे (19) बताया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 अगस्त 2024 को लगभग 4.30 बजे अर्जुनी मोरगांव तहसील के येरंडी/देवरी निवासी फिर्यादी मीनल होमराज बहेकर (26) अपनी मोटरसाइकिल से येरंडी से सिलेझरी होते हुए अर्जुनी मोरगांव आ रहा था. तभी अज्ञात तीन आरोपी मोटरसाइकिल पर पीछे से आए और विहिरगांव फाटे के पास उसे रोका और चाकू, बंदूक से धमकाकर उसके हाथ से दो सोने की अंगूठी, किंमत लगभग 44 हजार रुपये जबरन छीन कर फरार हो गए. फिर्यादी की शिकायत पर अर्जुनी मोरगांव पुलिस ने मामला दर्ज किया था. मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अर्जुनी मोरगांव पुलिस द्वारा की जा रही थी. स्थानीय अपराध शाखा की टीम भी समानांतर रूप से उक्त अपराध की जांच कर रही थी. जांच में पुलिस को मिली विश्वसनीय जानकारी के आधार पर संदिग्ध आरोपियों में विक्की रामकृष्ण लाडे (18), मनीष जयगोपाल दोनोडे (19) को हिरासत में लिया गया. दोनों संदिग्धों से गहनता से पूछताछ की गई. दोनों आरोपियों ने अपराध कबूल किया कि उन्होंने दो अन्य आरोपियों के साथ अपराध को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी समीर रमेश मेश्राम (19) व मंथन गौतम टेंभुर्णे (19) को भी गिरफ्तार कर लिया. चारों आरोपियेां को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया. जहां से उन्हें 19 अगस्त तक पुलिस रिमांड में लिया गया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा, उपविभागीय पुलिस अधिकारी विवेक पाटिल, पुलिस निरीक्षक दिनेश लबडे, पुलिस निरीक्षक कमलेश सोनटक्के के मार्गदर्शन में हवलदार तुलसीदास लुटे, इंद्रजित बिसेन, सिपाही संतोष केदार, हंसराज भांडारकर, खंदारे, दीक्षित दमाहे, धनंजय शेंडे, रोशन येरणे, संजय मारवाडे, पुलिस उपनिरीक्षक किरण मेश्राम, रोहनकर, हवलदार रमेश सेलोकर, बापू येरणे, रोशन गोंडाणे, सिपाही लोकेश कोसरे, गिरीश लांजेवार, भाजीपाले ने की है.