Home Uncategorized चावड़ी चौक के पुलिया निर्माण कार्य का शुभारंभ

चावड़ी चौक के पुलिया निर्माण कार्य का शुभारंभ

43
0

मुकेश मिश्रा की मांग के पश्चात कार्य शुरू

गोंदिया : छोटा गोंदिया प्रभाग क्रमांक 2 चावड़ी चौक स्थित पुलिया लगभग 6 माह से क्षतिग्रस्त हो गया था. इस पुलिया की वजह से नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था एवं अनेक लोगों क़ो दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा था. इस पुलिया का निर्माण जल्द किये जाने की मांग मनसे जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा द्वारा नप मुख्याधिकारी को निवेदन देकर की गई. नप मुख्याधिकारी द्वारा मिश्रा की मांग एवं नगरिकों की समस्याओं का विचार कर सोमवार, 20 मई से नये पुलिया का निर्माण कार्य शुरू किया गया.शहर के छोटा गोंदिया के चावड़ी चौक स्थित पुलिया लगभग 6 माह से क्षतिग्रस्त होने की वजह से आने जाने वाले कई लोग दुर्घटना का शिकार होकर क्षतिग्रस्त हो रहे थे. इस परिसर में बड़े महाविद्यालय होने से भी यह मार्ग अतिव्यस्त है. मार्ग अतिव्यस्त होने के कारण प्रमुख चौराहे से काफी लोग चुलूद, असोली, नवरगांव से गोंदिया शहर आना जाना करते हैं. जिसके कारण कई दो पहिया और चौपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे थे. जिस कारण पुलिया बनाने की मांग स्थानीय नागरिकों द्वारा की जा रही थी. किंतु 6 माह से ज्यादा की कालावधि होने के बाद भी नई पुलिया का निर्माण कार्य नहीं हो रहा था. जिस कारण कई लोग दुर्घटना का शिकार हो चुके थे. जिसको देखते हुए लोगों की मांग पर मनसे जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा द्वारा 8 मई 2024 को गोंदिया नगर परिषद के मुख्यधिकारी सुनील बल्लार, बांधकाम विभाग कार्यकारी अभियंता जाधव को निवेदन देकर तत्काल नप निधि द्वारा पुलिया निर्माण की मांग की. जिस पर नगर परिषद मुख्याधिकारी द्वारा जल्द ही पुलिया बनवाने की बात कही गई थी. पश्चात 20 मई को चावड़ी चौक में नये पुलिया निर्माण कार्य की शुरुआत की गई. प्रभाग की जनता द्वारा नप प्रशासन व मुकेश मिश्रा के कार्य की सराहना की जा रही है.