विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयासो से 20 साल बाद बिजली वितरण विभाग में पहली बार बड़ा बदलाव, मुर्री में नई शाखा की जाएगी स्थापित
गोंदिया : 1936 में जब गोंदिया में कार्यकारी अभियंता महावितरण का कार्यालय स्थापित किया गया, तो पूरे गोंदिया में विभिन्न स्थानों पर उपखंड बनाए गए. लेकिन एक ओर जहां बिजली की खपत और नागरिकों की समस्याएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, वहीं दूसरी ओर नए उपमंडल और शाखाएं नहीं बनाई गई. इसलिए प्रशासन नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने में असमर्थ है. ओवरलोड, बेमौसम बारिश, तूफानी हवा जैसी विभिन्न समस्याओं के कारण कई बार ट्रांसफार्मर खराब हुआ और पूरा गांव दो-तीन दिनों तक अंधेरे में रहा. नागरिक इन समस्याओं को लेकर विधायक विनोद अग्रवाल के कार्यालय पहुंचे. समाधान के तौर पर विधायक विनोद अग्रवाल ने ऊर्जा मंत्री से संपर्क कर नए उपमंडलों के निर्माण और एक शाखा के निर्माण का प्रस्ताव सौंपा. इसके क्रम में नये उपमंडल एवं नये शाखा के सृजन की स्वीकृति मिल गयी है तथा इन दोनों कार्यालयों में लगभग 24 पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की नियुक्ति की जायेगी. पहले सूर्याटोला (गोंदिया ग्रामीण) में केवल एक उप-विभाग था. लेकिन अब रावणवाड़ी में उप-विभाग के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को लाभ होगा. इसमें मुख्य रूप से दासगांव, रावणवाड़ी, कामठा के नागरिकों को अधिक लाभ होगा. इसके अलावा मुर्री में नई शाखा की स्थापना से फुलचूर, हिवारा और मुर्री के नागरिकों को सबसे अधिक फायदा होगा.मौजूदा ग्रामीण उप-विभाजन के तहत विभाजन के बाद, कुल तीन शाखा कार्यालय होंगे. अर्थात् गोंदिया ग्रामीण वितरण केंद्र -1, गोंदिया ग्रामीण वितरण केंद्र -2 और नई मुर्री शाखा, नवनिर्मित रावणवाड़ी उपकेंद्र के अंतर्गत तीन शाखा कार्यालय होंगे, अर्थात् रावणवाड़ी वितरण केंद्र, दासगांव वितरण केंद्र और कामठा वितरण केंद्र. सूर्टोयाला उपविभाग से दासगांव रावणवाड़ी कामठा क्षेत्र के नागरिकों को सेवा प्रदान करने के लिए नागरिकों को लगने वाले समय से आधे समय में सेवा प्रदान की जाएगी. किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कराने के लिए गोंदिया आने की आवश्यकता नहीं होगी. ट्रांसफार्मर खराब होने की स्थिति में, पहले सिस्टम को सूर्याटोला से काम करना पड़ता था जो अब रावणवाड़ी शाखा से उपलब्ध होगा, मरम्मत की अवधि कम हो जाएगी. मुर्री में शाखा कार्यालय की स्थापना के साथ, कनिष्ठ अभियंता अपने कर्मचारियों के साथ सेवाएं प्रदान करेंगे फुलचुर हिवरा और मुरली के नागरिकों के लिए. एक उप-विभागीय कार्यालय और एक शाखा कार्यालय खोलने से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. बिजली चोरी और बिजली घाटे को कम करने में मदद मिलेगी. अधिकारियों और कर्मचारियों पर तनाव कम होगा ताकि सेवा वितरण में कोई देरी नहीं. बिजली उपभोक्ताओं की पिछले कई वर्षों से बढ़ी समस्याओं से राहत. नागरिकों ने विधायक विनोद अग्रवाल का आभार जताया क्योंकि इन सभी बदलावों से नागरिकों को होने वाली बिजली की समस्या काफी कम हो जायेगी. विधायक विनोद अग्रवाल ने उनकी मांग की पुष्टि करते हुए इन दोनों कार्यालयों को तुरंत मंजूरी देने के लिए बिजली मंत्री और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के प्रति आभार व्यक्त किया है.

