गोंदिया : महिलाओं के सामाजिक, सांस्कृतिक क्षेत्र में उत्थान हेतु कार्यरत संस्था गरिमा महिला संगठन द्वारा स्थानीय शक्ति मंदिर संताजी हॉल सूर्याटोला में सावन मेला एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन रविवार, 11 अगस्त को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक किया गया. उद्घाटन सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका एवं प्रसिद्ध कवयित्री कमलेश तिवारी ने फीता काटकर किया एवं संगठन की गतिविधियों की सराहना की. इस अवसर पर महिलाओं द्वारा विविध प्रकार के खाद्य पदार्थों एवं नित्योपयोगी सामग्रियों के स्टाल भी लगाए गए. जिसका महिलाओं ने भरपूर लुत्फ़ उठाया. हॉल मे श्रावणी झूला भी सजावट के साथ तैयार किया गया था. स्वास्थ्य जांच में महिलाओं के बीपी, शूगर, थायराइड आदि की जांच की गई. मेले मे विविध स्टाल लगाने वाली महिलाओं मे जिगना गज्जर, कौशल बोड़ने, अर्पिता पोचलवार, माया बारबुध्दे, पूनम रणदिवे, त्रिवेदी, माधुरी कनोजे, पूजा लोखंडे, पिंटी पाटिल, मंगला हेमने, सुषमा पेटकर, सारिका वाघाये, कल्पना जायसवाल, निक्की सेंटर आदि का समावेश रहा. संगठन की अध्यक्षा मौसमी भालाधरे, उपाध्यक्ष मंजू नखाते, सचिव वर्षा मानकर, उपसचिव गीता मेश्राम, कोषाध्यक्ष धनंजयी काकड़े, संचालिका प्रीति केसलकर, सलाहकार प्रीति काड़े, किरण जायसवाल, किरण उके, छाया चौधरी, शालिनी गुढ़ीकर, अर्चना लिल्होरे,ममता लिल्होरे, भारती सोनवाने, जयश्री बागड़े, अंजलि पानतावने, कुंदा खरकाटे, एकेश्वरी तावाड़े, रोशनी काकड़े, वर्षा भोयर,नम्रता बिटकर ,सविता जांगजुड़े, एवं अन्य महिलाओं का आयोजन की सफलता में योगदान रहा.

