पुलिस ने चार घंटे के भीतर किया गिरफ्तार : पैसो के लेन-देन को लेकर हत्या
गोंदिया : छोटा गोंदिया किसान चौक परिसर में छोटा गोंदिया निवासी प्रापर्टी डीलर महेश विजयकुमार दखने (उम्र 36) की 9 जून को सुबह 9.30 बजे अज्ञात आरोपियों ने तीक्ष्ण हथियार व हथोड़े से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इस घटना की जानकारी मिलते ही शहर थाने के पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत सूर्यवंशी सदलबल घटनास्थल पर पहुंच गए. वहीं गंभीर रूप से घायल महेश दखने ने उपचार के दौरान रात 9.30 बजे निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया. फिर्यादी कामिनी महेश दखने (उम्र 34) की शिकायत पर शहर पुलिस ने भादंवि की धारा 302, 34 के तहत मामला दर्ज किया है. इसके बाद पुलिस ने एक-एक कर 4 आरोपियों को चार घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों में शिव मंदिर आंबाटोली फुलचूर निवासी देवेंद्र उर्फ देवा तुकाराम कापसे (उम्र 48), शिवनी इंदिरानगर चिरचाड़बांध, आमगांव निवासी सुरेंद्र हरिदास मटाले (उम्र 32), मोहगांव सुपलीपार निवासी मोरेश्वर चैतराम मटाले (उम्र 26) व आरटीओ ऑफीस निकट निवासी नरेश नारायण तरोणे (उम्र 38) का समावेश है. उपविभागीय पुलिस अधिकारी रोहिणी बानकर ने बताया कि आरोपियों ने पैसे के लेन-देन को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने चार आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया. जहां उन्हें 15 जून तक पुलिस हिरासत दी गई है. उल्लेखनीय है की मृतक व आरोपी प्रापर्टी की खरीदी-बिक्री का व्यवसाय करते है. इसमें से नरेश तरोणे के खिलाफ विभिन्न प्रकार के 11 अपराध दर्ज है. उसने धनेंद्र भुरले पर भी गोली फायर की थी. इस प्रकरण की जांच थानेदार चंद्रकांत सूर्यवंशी के मार्गदर्शन एवं अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबडे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक मंगेश वानखेडे कर रहे हैं. यह कारवाई पोउपनि मंगेश वानखडे, पोउपनि सैदाने, पोउपनि चण्णावार, पोउपनि थेर, पुलिस हवलदार कवलपालसिंग भाटीया, जागेश्वर उईके, सुदेश टेंभरे, निशिकांत लोदासे, दिपक रहांगडाले, सतिश शेंडे, प्रमोद चव्हाण, रिना चौहान, पोशि दिनेश बिसेन, मुकेश रावते, सुभाष सोनवाने, कुणाल बारेवार, पोहवा शामकुमार कोरे, संतोष भेडारकर, राजु मिश्रा, महेश मेहर, कोडापे, सोमु तुरकर, भुवन देशमुख, लक्ष्मण बंजार, अजय रहांगडाले, विनोद गौतम द्वारा की गई.

