Home Uncategorized फर्जी बीज की कालाबाजारी करनेवाले 26 कृषि केंद्रों पर कारवाई

फर्जी बीज की कालाबाजारी करनेवाले 26 कृषि केंद्रों पर कारवाई

108
0

गोंदिया : राज्य सरकार ने जिलाधीश को किसानों को खाद-बीज उपलब्ध कराने के साथ ही फर्जी बीज विक्रेताओं पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. खरीफ सीजन की पूर्व संध्या पर जिले में बीज की कालाबाजारी शुरू हो गई है. कृषि विभाग ने कालाबाजारी करने वाले 26 बीज विक्रेताओं पर कार्रवाई की है. खरीफ की बुआई के मद्देनजर बीज और खाद की कालाबाजारी आम बात हो गई है. जिले के कुछ कृषि केंद्रों पर फर्जी खाद बिक्री की शिकायतें मिल रही हैं. ऐसी शिकायतें हैं कि किसानों को बीज और खाद के साथ अन्य सामग्री खरीदने के लिए मजबूर किया जाता है. ऐसी अनुचित स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए कृषि विभाग द्वारा सतत कार्रवाई की जा रही है. नियमानुसार खाद-बीज नहीं बेचने वाले कृषि केंद्रों पर कृषि विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. जिले में 26 दूकानों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. इस कार्रवाई से कृषि केंद्र संचालकों में हडकंप मच गया है. फर्जी बीज बिक्री और खाद बिक्री को लेकर किसानों की शिकायतें आ रही हैं. इसके तहत कृषि विभाग की टीमों ने जिले के 26 बीज विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 26 केंद्रों पर बिक्री पर रोक लगा दी है. साथ ही 28 केंद्रों पर खाद बेचने पर रोक लगा दी गई है. इस कार्रवाई से हर तरफ हड़कंप मच गया है. खरीफ सीजन की तैयारी में किसान बीज और रासायनिक उर्वरक खरीदने के लिए दौड़ रहे हैं. धान के बीज, जिनकी कई कृषि केंद्रों से मांग है, कमी का हवाला देकर ऊंचे दामों पर बेचे जा रहे हैं. सामान्य मूल्य से 200 से 300 रु. अधिक दाम पर बेचकर किसानों को लूटा जा रहा है. जिले के किसानों की मांग है कि किसानों की इस आर्थिक लूट को बंद किया जाए.

किसान इस मोबाइल नंबर पर शिकायत करें

खाद-बीज बिक्री केंद्र किसी विशेष कंपनी का खाद या बीज खरीदने के लिए बाध्य कर रहे हैं, ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं, बीज, उर्वरक, कीटनाशक आदि की खरीद पर भी शिकायत करें. कृषि अधिकारी महेंद्र मडामे ने अपील की है कि किसान मोबाइल नंबर 9422834972 पर शिकायत करें.