Home Uncategorized बूचड़खाने ले जा रहे मवेशियों का वाहन पकड़ा; चार पर मामला दर्ज

बूचड़खाने ले जा रहे मवेशियों का वाहन पकड़ा; चार पर मामला दर्ज

37
0

गोंदिया : अर्जुनी मोरगांव तहसील के राजोली से गोठनगांव मार्ग पर बुचड़खाने ले जा रहे मवेशियों का वाहन पकड़ा गया. पुलिस ने 4 आरोपियों पर मामला दर्ज कर वाहन सहित 7 लाख 35 हजार रु. का माल जब्त किया है.प्राप्त जानकारी के अनुसार केशोरी पुलिस को जानकारी मिली की मवेशियों को वाहन में लाद कर बुचड़खाने ले जाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस ने राजोली से गोठनगांव मार्ग पर जाल बिछाकर एक महिंद्र पिक-अप वाहन को पकड़ा. जिसमें 6 मवेशियां पाई गई. केशोरी पुलिस ने चार आरोपियों पर मामला दर्ज कर 6 मवेशियां व एक वाहन ऐसा कुल 7 लाख 35 हजार रु. माल जब्त किया है. जांच हवलदार निकोडे कर रहे हैं. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा, उपविभागीय पुलिस अधिकारी विवेक पाटिल, पुलिस निरीक्षक गणेश वनारे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक हर्षल भोडे, हवलदार कोकोडे, निकोडे, होली, सिपाही डोंगरवार, बागडकर, डुंबरे, हातझाडे ने की.