Home Uncategorized डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

36
0

गोरेगांव, (गोंदिया) : गोरेगांव तहसील के गणखैरा में स्थित सी.बी.एस.ई. किरसान इंटरनेशनल स्कूल में महान वैज्ञानिक और पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट दुष्यंत किरसान और स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल राव ने की. स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल राव ने डॉ. कलाम के अमूल्य कार्यों पर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया और उन्हें कठिन परिश्रम और समर्पण से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की प्रेरणा दी. उन्होंने बताया कि संसाधनों की कमी के बावजूद अपने सपनों को पूरा किया जा सकता है. इस प्रकार विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया. इस अवसर पर सभी शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.