गोंदिया : गोंदिया से बालाघाट जानेवाले रावणवाड़ी-मुरपार आरटीओ चेक पोस्ट समीप पैदल जा रहे दो लोगों को अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी. इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई. जबकि एक घायल बताया गया है. यह घटना 20 अगस्त को शाम 7 बजे के आसपास घटित हुई है. जानकारी के अनुसार, रावणवाड़ी समीप मुरपार आरटीओ चेक पोस्ट के पास गोंडीटोला निवासी नेता डोमा कुंजाम (उम्र 45) व गौरी ब्रिजलाल कुंजाम (उम्र 50) पैदल ही सड़क से जा रहे थे. इसी दौरान बालाघाट की ओर जा रहे अज्ञात वाहन चालक ने उन्हें टक्कर मार दी. इस घटना में नेता कुंजाम की मौके पर ही मृत्यु हो गई. जबकि गौरी कुंजाम घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही रावणवाड़ी के थानेदार वैभव पवार व पुलिस उपनिरीक्षक सुनील अंभोरे, संजय चव्हाण मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को गोंदिया स्थित शासकीय अस्पताल में भेज दिया. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

