Home Uncategorized बदहाल सड़क; जान जोखिम में डाल कर रहे आवागमन

बदहाल सड़क; जान जोखिम में डाल कर रहे आवागमन

109
0

पिंडकेपार से सेलटैक्स कालोनी तक की सड़क जर्जर : मरम्मत की मांग

गोंदिया : जिले सहित शहर की अनेक सड़कों की हालत आज भी जर्जर है. इस ओर हो रही अनदेखी के चलते जगह जगह गड्ढे तैयार होने की वजह से नागरीकों सहित वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी तरह गोंदिया शहर के पिंडकेपार से सेलटैक्स कालोनी की ओर जानेवाली सड़क खराब होने से मार्ग पर गड्ढे ही गड्ढे दिखाई दे रहे है. संबंधित प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते वाहन चालकों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है.जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में नई सडको का निर्माण कार्य करोड़ों रुपयों की लागत से किया जा रहा है. इसके बावजूद भी अनेक सड़कों की हालत जर्जर हो चुकी है. उसी प्रकार शहरी क्षेत्र में जगह-जगह उखड़ी पड़ी सड़कों तक को ठीक नहीं करवाया जा रहा है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के मार्गों के बारे में सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. सड़कों पर निर्माण हुए गड्ढों की वजह से नगरीकों एवं वाहन चालकों गुजरते समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. शहर के पिंडकेपार से श्मशान के पीछे से सेलटैक्स कालोनी की ओर जाने वाली सड़क वर्षों से उखड़ी पड़ी है. बावजूद सड़क मरम्मत की ओर किसी का भी ध्यान नहीं है. संबंधित अधिकारियों का ढुलमुल रवैया सड़कों पर आवागमन कर रहे लोगों की जान ले रहा है. सड़कों की खस्ता हालत के चलते आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं. श्मशान घाट के पीछे से सेलटैक्स कालोनी की ओर जानेवाली सड़क पर रात के समय अंधेरे में दुर्घटना होने की आशंका अधिक रहती है. शहर के कई प्रमुख चौक-चौराहों पर खराब सड़कों के कारण हादसों का खतरा बना रहता है. संबंधित विभाग एवं जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान देकर जल्द से जल्द सड़क मरम्मत करने की मांग नागरिकों द्वारा की रही है.

गटर लाइन योजना बनी सिरदर्द…

गोंदिया शहर में किए गए गटर लाइन योजना शहरवासियों के लिए सिरदर्द बनी हुई है. इस कार्य के चलते सड़कों की हालत बद से बदतर हो चुकी है. गटर लाइन कार्य के कारण शहर की अधिकतर सड़कें कई जगह से टूट चुकी हैं. कई स्थानों पर तो सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे दिखाई दे रहे हैं. यही हाल पिंडकेपार श्मशान के पीछे से सेलटैक्स कालोनी की ओर जाने वाली सडक का है. जिस वजह से नागरिकों को बारिश के दिनों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

मटन मार्केट मार्ग पर गड्ढे ही गड्ढे…

शहर के प्रमुख मार्गों में से एक मटन मार्केट मार्ग है. मटन मार्केट चौक पर अनेक गड्ढे निर्माण होने की वजह से मार्ग से गुजरने वाले नागरिकों एवं वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसे एक वर्ष से भी अधिक का समय बीत चुका है. इसके बावजूद गड्‌ढों को अब तक पाटा नहीं गया है. इस ओर नगर परिषद प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों ने अनदेखी की है.