Home Uncategorized जहाल माओवादी ने किया आत्मसमर्पण; 7 लाख का था इनाम

जहाल माओवादी ने किया आत्मसमर्पण; 7 लाख का था इनाम

168
0

गोंदिया. गोंदिया जिला पुलिस द्वारा आत्मसमर्पण का आह्वान व माओवादी संगठन द्वारा प्रताड़ना के कारण माओवादी संगठन में सक्रिय भागीदारी निभानेवाले 7 लाख का ईनामी जहाल माओवादी ने आत्मसमर्पण किया. बीजापुर जिले के पुसनार, गंगालूर निवासी प्लाटून पार्टी कमेटी सदस्य संजय उर्फ बिच्चेम पूनेम (25) ने माओवादियों के उपद्रव से तंग आकर जिलाधीश प्रजित नायर, पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. देश में माओवादी आंदोलन पर अंकुश लगाने, अधिक से अधिक माओवादियों को आत्मसमर्पण कर विकास की मुख्यधारा में लाने और उनके सामाजिक, आर्थिक पुनर्वास के उद्देश्य से महाराष्ट्र सरकार द्वारा ‘नक्सल आत्मसमर्पण योजना’ लागू की जा रही है. पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा के मार्गदर्शन में गोदिया जिले में माओवादी आंदोलन को खत्म करने के लिए प्रभावी नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है तथा विभिन्न गतिविधियां चलाकर लोगों व नागरिकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है. साथ ही जो माओवादी विभिन्न धोखे और प्रलोभन का शिकार होकर माओवादी संगठन में शामिल हुए हैं, उनसे हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का आग्रह किया जा रहा है. गोंदिया जिला पुलिस द्वारा आत्मसमर्पण का आह्वान व माओवादी संगठन द्वारा प्रताड़ना के कारण माओवादी संगठन में सक्रिय भागीदारी 7 लाख का ईनामी जहाल माओवादी संजय उर्फ बिच्चेम पूनेम (25) ने माओवादियों के उपद्रव से तंग आकर जिलाधीश, पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. स्वयं समर्पित माओवादी संजय उर्फ बीच्चेम पुनेम अक्टूबर 2013 में माड़ क्षेत्र के गंगालूर दलम में कंपनी क्र.7 व 10 में जहाल माओवादी पहाड़सिंग के अंगरक्षक के रूप में काम किया. दरेकसा एरिया कमेटी, प्लाटून -1 और (सीएनएम) चेतना नाट्य मंच में भी काम किया. वर्ष 2017-2018 में गोंदिया जिले में प्लाटून-1 में कार्यरत रहते हुए सालेकसा थाने के तहत मुरकुटडोह, टेकाटोला साथ ही चिचगढ़ थाने के तहत कोस्बी जंगल क्षेत्र में हुई नक्सली-पुलिस मुठभेड़ में सक्रिय भागीदारी लेकर मुठभेड़ की थी.गोंदिया जिला पुलिस प्रशासन की ओर से पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा ने माओवादियों से अपील की है कि वे हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हों और सरकार की विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर अपना जीवन आसान बनाएं.