पुरानी रंजिश के चलते हत्या : एक आरोपी फरार
गोंदिया : शहर के कुंभारेनगर के आंबेडकर भवन के पास आपसी पुरानी रंजिश के चलते दो अज्ञात हमलावरों ने चाकू से हमला करते हुए दद्दू उर्फ उज्ज्वल निशांत मेश्राम (17) की बेरहमी से हत्या कर दी. यह घटना 18 जून की रात करीब 10 बजे के दौरान घटित हुई. इस मामले में आरोपी सिंगलटोली, आंबेडकर वार्ड निवासी अंकित घनशाम गुर्वे (22) को गिरफ्तार किया गया. वहीं दूसरा आरोपी राहुल प्रशांत शेंडे (21) फरार है. जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी हैं. भीमनगर निवासी फिर्यादी मंजू निशांत मेश्राम का बेटा दद्दू उर्फ उज्ज्वल मेश्राम यह घर पर था. इसी दौरान 20 से 22 वर्ष के दो अज्ञात युवक घर के सामने आए और आवाज लगाया. उज्ज्वल को बुलाकर कुंभारेनगर इलाके के आंबेडकर भवन के पास ले गए और उस पर धारदार चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. युवक को केटीएस अस्पताल में लाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. फिर्यादी की शिकायत पर शहर पुलिस ने मामला दर्ज किया गया. वरिष्ठों के निर्देश पर उपविभागीय पुलिस अधिकारी रोहिणी बानकर के मार्गदर्शन व स्थानिय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबड़े, शहर थाने के पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत सूर्यवंशी के नेतृत्व में विभिन्न टिमों को नियुक्त किया गया. इसी बीच आरोपी सिंगलटोली, आंबेडकर वार्ड निवासी अंकित घनश्याम गुर्वे को गिरफ्तार किया गया. जब उससे पूछताछ की तो उसने फरार साथी सिंगलटोली, आंबेडकर वार्ड निवासी राहुल प्रशांत शेंडे के साथ मिलकर हत्या करने का मामला कबुल किया. मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक कदम कर रहे हैं. यह कार्रवाई उपविभागीय पोलीस अधिकारी गोंदिया रोहिणी बानकर के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पो.नि. दिनेश लबडे के नेतृत्व में स.पो.नि. विजय शिंदे, पो.हव. राजू मिश्रा, महेश मेहर, भुवनलाल देशमुख, चित्तरंजन कोडापे, प्रकाश गायधने, इंद्रजित बिसेन, रियाज शेख, विनोद गौतम, घनश्याम कुंभलवार, लक्ष्मण बंजार एवं पो. नि. चंद्रकांत सूर्यवंशी के नेतृत्व में स.पो.नि. सोमनाथ कदम, पोउपनि थेर, पो.हव. जागेश्वर उईके, सुदेश टेंभरे, निशिकांत लोदासे, दिपक रहांगडाले, सतिश शेंडे, प्रमोद चव्हाण, पोशि दिनेश बिसेन, मुकेश रावते, सुभाष सोनवाने, कुणाल बारेवार ने की.

