गोंदिया : आगामी विधानसभा अक्टूबर माह में होंने की संभावना व्यक्त की जा रही है. जिसको देखते हुए गुरुवार, 13 जून को मुंबई के रंगशारदा सभाग्रह में मनसे द्वारा बैठक आयोजन किया गया था. बैठक में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने संपूर्ण महाराष्ट्र में 225 से 250 सीट महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना लड़ेगी ऐसी घोषणा की. जिसके लिए सभी मनसे पदाधिकारी व मन सैनिकों से विधानसभा चुनाव के लिए पूरी ताकत से लड़ने की तैयारी करने के लिए कहा. जिसको देखते हुए महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव हेमंत गडकरी, गोंदिया जिला संपर्क अध्यक्ष राहुल बालमवार, गोंदिया जिलाध्यक्ष हेमंत लिल्हारे, जिलाध्यक्ष मनीष चौरागडे, जिला संघटक रितेश गर्ग, जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा द्वारा गोंदिया जिले की चारों विधानसभा लडवाने की तैयारी के बारे में बताया गया. बैठक में राज ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र राज्य में शिवसेना को मिले हुए मत यह मराठी मतदाताओं के न होकर अन्य दूसरे लोगों के हैं. पक्ष फोड़ा-फोड़ी के राजकरण से भी जनता त्रस्त है. जिसको देखते हुए जनता से मतदान मांगने का अधिकार सिर्फ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को ही है. संपूर्ण महाराष्ट्र में 225 से 250 विधानसभा सीट मनसे स्वयंबल पर लड़ेंगी. जिसको देखते हुए गोंदिया जिले की गोरेगांव-तिरोड़ा विधानसभा क्षेत्र से मनसे जिला अध्यक्ष हेमंत लिल्हारे व गोंदिया विधानसभा सीट से वरिष्ठ पदाधिकारीयो के आदेश पर मनसे जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा के विधानसभा लड़ने की संभावनाएं बताई जा रही है.

