गोंदिया : प्रतिवर्ष बजरंग दल की ओर से मई से जून महीने में शौर्य शौर्य प्रशिक्षण का आयोजन किया जाता है. आगामी शौर्य प्रशिक्षण वर्ग की संपूर्ण जानकारी सभी कार्यकर्ता एवं नागरिकों को दिए जाने हेतु जिला बजरंग दल की ओर से रविवार, 19 मई को कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में कार्यकर्ताओं को सेवा व्रत संस्कार सुरक्षा एवं आत्मविश्वास से परिपूर्ण युवाओं को सशक्त एवं संस्कारी बनाने हेतु इस वर्ग का आयोजन किया जाता है, इस वर्ग की संपूर्ण जानकारी दी गई. इस अवसर पर प्रमुख रूप से विहिप के विदर्भ प्रांत सहमंत्री देवेश मिश्रा, बजरंग दल विदर्भ प्रांत संयोजक नवीन जैन, बिहिप के भंडारा विभाग मंत्री रमन सिंघल, जिला मंत्री सचिन चौरसिया, मुकेश उपराडे, हरीश अग्रवाल, सुभाष पटले, अंकित कुलकर्णी, हार्दिक जीवानी एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

