जेतवन बौद्ध विहार के पंपहाउस की मरम्मत
गोंदिया : प्रभाग क्रमांक 17 अंतर्गत आनेवाले श्रीनगर स्थित जेतवन बौद्ध विहार के पंपहाउस में खराबी आ गई एवं टंकी की पाईपलाइन में पेड़ की जड़े फस गई थी. जिस वजह से परिसर के नागरिकों को पानी के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. इस पंपहाउस की मरम्मत पूर्व पार्षद निर्मला दिलीप मिश्रा द्वारा कारवाई गई. पाईप लाइन की मरम्मत होने एवं टंकी की अवरुद्ध पाईपलाइन की सफाई होने से नलों से पानी आना सुचारू रूप से चालू हो गया.श्रीनगर के जेतवन बौद्ध विहार में पंप हाउस है. इस पंप हाउस का लाभ परिसर के अनेक घरों को होता है. यहाँ स्थित टंकी के माध्यम से परिसर में अनेक नल लगाये गये हैं. इस पंपहाउस के पानी का लाभ करीब 50-60 परिवारों को होता. आज भी अनेक घरों में बोरवेल नहीं है एवं मजिप्रा द्वारा दिया जानेवाला पानी कम आने की वजह से परिसर के नागरिकों को इस पंप हाउस के नलों से मिलने वाले पानी का बड़ा आधार मिलता है. जेतवन बौद्ध विहार के पंप हाउस में 2 दिन पूर्व नई मोटर लगाई गई थी. परंतु पाईप लाईन के वॉल में पीपल के पेड़ों की जड़ फस जाने की वजह से पानी चोक हो गया और इस पंपहाउस के पानी के लाभ से अनेक परिवारों को वंचित रहना पड़ा. पिछले 5 दिनों से म.जी.प्रा. की भी पाईपलाईन खराब होने के कारण सरकारी नलों में भी पानी नहीं आ रहा है. पानी नहीं मिलने से शहरवासियों को पिने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. इस तीव्र जल संकट में पूर्व पार्षद निर्मला मिश्रा के निरंतर प्रयासों से एक ओर क्षेत्र में टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति की गई. वहीं दूसरी ओर हर मुमकिन प्रयास कर जेतवन बौद्ध विहार के पंपहाउस की मरम्मत की गई. उसी प्रकार समस्या प्राप्त होते ही चोक-अप खुलवाकर नया वॉल लगवाया गया. जिसके पश्चात अब टंकी की अवरुद्ध पाईपलाइन सुचारू रूप से चालू कर दी गई. पंपहाउस पुनः शुरू हो जाने एवं नलों द्वारा पानी प्राप्त होने से परिसर के नागरिकों को पानी की समस्या से छुटकारा मिला. नागरिकों ने पूर्व पार्षद निर्मला मिश्रा एवं विक्रांत मिश्रा का आभार माना.

