गोंदिया : महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ हायर सेकेंडरी एंड सेकेंडरी स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने कल, मंगलवार 21 मई को 12वीं का रिजल्ट घोषित किया. इस बीच परीक्षा परिणाम से कुछ छात्रों के हाथ निराशा लगी. इसी बिच आमगांव तहसील के ननसरी के असफल छात्र ने डिप्रेशन में आकर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. यह घटना 21 मई की शाम करीब 7 बजे गोंदिया-रायपुर रेलवे लाइन पर आमगांव तहसील के महादेव पहाड़ी के पास घटी. मोहित चंद्रप्रकाश पाटले (17) आत्महत्या करने वाले छात्र का नाम है. आमगांव तहसील के ननसरी के मोहित पटले ने मार्च-अप्रैल महीने में 12वीं की परीक्षा दिया था. यह छात्र आदर्श विद्यालय आमगांव में अध्ययनरत था. कल परीक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं का रिजल्ट घोषित किया गया. इस बीच मोहित पटले फेल हो गया. इसलिए उसने डिप्रेशन में आकर कल शाम आमगांव के समीप महादेव पहाड़ी के पास चलती ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. इस घटना की खबर सामने आते ही ननसरी समेत आमगांव तहसील में शोक फैल गया. आमगांव पुलिस ने मामला दर्ज किया है. आगे की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है.

