गोंदिया : शहर के गणेश नगर में स्थित पुरानी जिला परिषद कार्यालय में आज (ता. 24) सुबह 4 बजे भालू दिखाई देने परिसर में हड़कंप मच गया. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी बबली ठाकुर अपने साथीयों के साथ टहल रहे थे, इसी दौरान उनकी नजर भालू पर पड़ी. उन्होंने और उनके साथियों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. इसी दौरान भालू गणेश नगर परिसर में स्थित जिला परिषद के लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में घुस गया. उसके घुसते ही दमकल कर्मियों ने प्रवेश द्वार बंद कर दिया और फिर भालू को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया.

