Home Uncategorized मनसे प्रमुख ठाकरे 21 को गोंदिया जिले में

मनसे प्रमुख ठाकरे 21 को गोंदिया जिले में

153
0

गोंदिया : आगामी नवंबर माह में दीपावली के पश्चात होने वाले विधानसभा चुनाव में मनसे महाराष्ट्र राज्य में 225 से 250 सीट स्वयंबल पर लड़ने की घोषणा की है. जिसके पश्चात मनसे प्रमुख राज ठाकरे संपूर्ण महाराष्ट्र का दौरा करते हुए विधानसभा चुनाव की तैयारी का जायजा ले रहे हैं. जिसके तहत बुधवार, 21 अगस्त को गोंदिया जिले में विदर्भ एक्सप्रेस से गोंदिया रेल्वे स्टेशन पर उनका आगमन होगा. जहां कार्यकर्ताओ द्वारा भव्य स्वागत के साथ शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए होटल ग्रैंड सीता में वे गोंदिया विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों और पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर गोंदिया जिले की चारो विधानसभा सीट लड़ने की तैयारी के बारे में जायजा लेंगे. मनसे गोंदिया जिले की चारों विधानसभा सीट लड़ने की तैयारी करने के कारण कई राजनीतिक पार्टियों में विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक बड़े कद्दावर असंतुष्ट नेता मनसे के संपर्क में है. भविष्य में उन्हें उनकी पार्टी के गठबंधन के चलते टिकट नहीं मिलती है, तो वे मनसे के टिकट पर भी विधानसभा चुनाव लड़ने का मानस बनाकर तैयार बैठे है. उसी सिलसिले में गोंदिया जिले की चारो विधानसभा के कई मजबूत दावेदार भी राज साहब ठाकरे से मुलाकात करने के लिए मनसे पदाधिकारीयो के संपर्क में है. 21 अगस्त को विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के कई असंतुष्ट लोग भी राज ठाकरे से होटल ग्रँड सीता में मुलाकात करेंगे. मनसे पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से मुलाकात के पश्चात श्याम 5 बजे भंडारा के लिए रवाना होंगे.