गोंदिया : अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा 28 जुलाई को गोंदीया जिला पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन विदर्भ स्टडी सर्कल के हाल मे किया गया. इस बैठक में अनेक विषयों पर चर्चा की गई. गोंदिया जिले के आमगांव, गोंदिया, गोरेगांव एवं अन्य तालुका से लगभग 40 पदाधिकारियों ने बैठक में सहभाग लिया. मुख्य अतिथि के रूप में विदर्भ प्रांत के अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद् के कार्याध्यक्ष डॉ. मोतीलाल चौधरी उपास्थित थे. उन्होंने अपने संबोधन में संघठन के विविध आयामों का महत्व समझाकर, संघठन के आगामी कार्यक्रम अखण्ड भारत दिवस, जन्माष्टामी, माय फ्रैंड गणेशा, चंडी पाठ, कन्यापूजन, शस्त्र पूजन, लक्ष्मी पूजा कराने की जानकारी दी और हिंदू एकता समय की जरूरत विषय पर अपनी बात रखी. हिंदू हृदय सम्राट डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया के एक लाख हनुमान चालीसा केन्द्र शुरू करने के सपने को साकार करने हेतु, गोंदिया जिले में भी ज्यादा से ज्यादा हनुमान चालीसा केन्द्र शुरू कैसे हो इस योजना को समझाया. गोंदिया में अभी 12 हनुमान चालीसा केन्द्र चल रहे हैं. आगामी जनवरी 2025 तक लगभग 50 हनुमान चालीसा केन्द्र शुरू कराने का संकल्प उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा दिलाया. बैठक की शुरूवात तीन बार ओंकार का श्रवण कर किया गया. संचालन रविन्द्र येले ने किया. प्रास्ताविक गोंदिया ज़िला अध्यक्ष त्रिलोक शेंडे द्वारा किया गया. संघटनात्मक संबोधन जिला उपाध्यक्ष संतोष ठाकुर एवं वसंत ठाकुर जी द्वारा दिया गया. सफलतार्थ मुख्यतः जिला मंत्री संजय साठवने, आशिक बिसेन, आस्तिक कटरे, सतीश पटले, सेवेंद्र रहांगडाले, ओम चौधरी, प्रमोद गुडधे, पवन मेश्राम, अभय मानकर, हर्ष जयसवाल, सुभाष बिसेन, गणेश चौधरी, योगराज पारधी, भास्कर बिसेन, मनोज चौधरी, उमेश ठाकरे, मेहर, मनीष बिसेन, मनोज गोरे आदि ने सहकार्य किया.

