गोंदिया : शहर की साहित्यिक गतिविधियों में अग्रणी सबसे पुरानी संस्था भिन्न भाषी साहित्य मंडल की प्रतिमाह आयोजित की जानेवाली कवि गोष्ठी रविवार, 21 जुलाई को दोपहर 2 बजे से ओबीसी रेलवे कर्मचारी असोसिएशन के रेलवे कालोनी, रेलवे विश्राम गृह के पास स्थित कार्यालय में आयोजित की गई है. कवि गोष्ठी के प्रभारी संयोजक कवि एवं गायक कलाकार दिनेश कुर्वे हैं. मंडल के संयोजक शशि तिवारी ने समस्त विविध भाषी कवियों को अधिकाधिक संख्या में गोंदिया व समीपवर्ती बालाघाट कवि गोष्ठी में उपस्थित रहने का आवाहन किया है.
