Home Uncategorized ई-पॉश मशीन की मयत निकाल तहसील कार्यालय में की जमा

ई-पॉश मशीन की मयत निकाल तहसील कार्यालय में की जमा

83
0

गोंदिया : राशन दुकानदारों को ई-पॉश मशीन से स्वस्त धान्य वितरण करने में अडचण निर्माण हो रही है. इसलिए राशन दुकानदारों द्वारा 5 अगस्त को ई-पॉश मशीन की गाजे-बाजे के साथ मयत निकाल कर तहसील कार्यालय में जमा की गई.महाराष्ट्र राज्य में 52 हजार स्वस्त धान्य दुकानदार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के संगणकीकरण के बाद सन 2018 से ई-पॉश मशीन द्वारा धान्य वितरित कर रहे है. लेकिन पिछले दो माह से ई-पॉश मशीन पर धान्य वितरित करते समय सर्वर डाऊन या तांत्रिक समस्या निर्माण हो रही है. वहीं गोंदिया जिले के 1000 राशन दुकानदारों ने ई-पास मशीन से भारी तकलीफ हो रही थी. जिससे लाभार्थी शिधापत्रिकाधारकों को राशन के लिए परेशानियों झेलनी पड़ रही है. राज्य के राशन दुकान में धान्य उपलब्ध रहने के बावजूद धान्य वितरित नहीं किया जा सकता. इसके लिए राज्यस्तर, जिलास्तर व तहसील स्तर से अनेक बार शिकायत देने के बावजूद कोई निर्णय नहीं लिया गया. इसलिए राज्य के सभी स्वस्त धान्य दुकानदारों ने तहसील कार्यालय में ई-पॉश मशीन जमा करने का निर्णय लिया. जिसके तहत 5 अगस्त को ई-पॉश मशीन की मयत निकालकर तहसील कार्यालय में जमा की गई. इस अवसर पर शासकीय राशन व केरोसीन विक्रेता संघ के अध्यक्ष योगराज रहांगडाले, सचिव खेमाज साखरे, सहसचिव खेमेंद्र वासनिक, शिवदास बघेले, बंडू भोयर, ताराचंद नागपुरे, शैलेंद्र कटकवार, श्रीकिशन नागपुरे, प्रभुदयाल रहमतकर, राजेंद्र रहमतकर, आकाश उपवंशी, दुर्गेश वंजारी, शिवचरण बावनकर, मुरली नागपुरे, भुमेश चौरे, सेवकदास मेश्राम, रवि बघेले, अजाबराव लिल्हारे, भीवा नागपुरे, जयदुर्गा महिला व बचतगट, सोमा मेश्राम आदि उपस्थित थे.