गोंदिया : शहर के कुंभारेनगर के आंबेडकर भवन के पास आपसी पुरानी रंजिश के चलते हमलावरों ने चाकू से हमला कर दद्दू उर्फ उज्ज्वल निशांत मेश्राम (17) की बेरहमी से हत्या कर दी. यह घटना 18 जून की रात करीब 10 बजे के दौरान घटित हुई. इस मामले में आरोपी सिंगलटोली, आंबेडकर वार्ड निवासी अंकित घनशाम गुर्वे (22) को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने इस हत्या प्रकरण में शामिल 3 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पकड़े गये चारों आरोपियों में अंकित घनश्याम गुर्वे (22 वर्ष, आंबेडकर वार्ड, गोंदिया), राहुल प्रशांत शेन्डे (20 वर्ष), प्रणय गौतम नागदेवे (20 वर्ष निवासी सिंगलटोली) एवं हर्ष संजय बोंबार्डे (उम्र 19 वर्ष, निवासी भीमनगर गोंदिया) का समावेश है. इन चारों आरोपियों को शहर पुलिस ने माननीय न्यायालय में पेश कर 25 जून तक पुलिस रिमांड में लिया है.

